Saturday 9 May 2015

CPPDPT को आगे नहीं बढवाना, इसे खत्म करवाना है।

हाल ही मे कुछ संगठनों ने KVS को लिखा है कि CPPDPT को आगे बढा दिया जाये। तथा आगामी माहों मे आयोजित करवा दिया जाये। परंतु KVPSS इसे आगे बढवाने के कतई पक्ष मे नहीं है। साथियों हम पूरी तरह से इसे समाप्त करने के हमेशा पक्ष मे रहे है। तथा लगातार HRD Min एवं KVS को लिखते रहे है तथा प्रयास अनवरत जारी है।    संभावना है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। बस आपका साथ एवं हौंसला चाहिये।

Friday 8 May 2015

सब अनुमान के पे स्केल

किसी के बहकावे मे न आये  अभी कोई पे स्केल का अनुमान लगाये सब गलत है क्योकिँ पे कमीशन ने अभी तक  कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। और ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है मैंने पे कमीशन के चेयरमेन से दो बार मुलाकात की है जिससे रुझान मिला कि 6 पे कमीशन के समान फायदा मिलना  मुश्किल है। हाँ सुविधाएं जरूर बढेगी जिसका उल्लेख मे कई बार कर चुका हूँ आप मेरे ब्लोग पर मई व दिसम्बर माह की  पोस्ट देख सकते है।

Strong recommendation to fix charges against Ex KVS Commissioner






KVPSS again demanded to fix charges against Ex KVS Commissioner ( Dixit)




Again CPPDPT in News