Monday, 20 December 2021

केन्द्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ, जयपुर संभाग का तृतीय सम्भागीय अधिवेशन सम्पन्न

19 दिसम्बर 2021 को जयपुर मे आयोजित तृतीय सम्भागीय अधिवेशन मे आगामी दो वर्ष के लिए पुन: केन्द्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ, जयपुर संभाग के सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं महासचिव सहित कार्यकारिणी के चुनाव के लिए राजस्थान मे स्थित केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कार्मिकों का तह दिल से आभार। साथ ही श्री सतीश पुनिया जी, भा.ज.पा . प्रदेशाध्यक्ष एवं श्री राम चरण बोहरा जी, सांसद, जयपुर शहर का भी मुख्य अतिथि के रुप मे पधारने एवं शिक्षक हितों मे काम करने की प्रतिबद्धता के लिए भी बहुत- बहुत साधुवाद.

No comments: