Monday, 20 December 2021

केन्द्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ, जयपुर संभाग का तृतीय सम्भागीय अधिवेशन सम्पन्न

19 दिसम्बर 2021 को जयपुर मे आयोजित तृतीय सम्भागीय अधिवेशन मे आगामी दो वर्ष के लिए पुन: केन्द्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ, जयपुर संभाग के सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं महासचिव सहित कार्यकारिणी के चुनाव के लिए राजस्थान मे स्थित केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कार्मिकों का तह दिल से आभार। साथ ही श्री सतीश पुनिया जी, भा.ज.पा . प्रदेशाध्यक्ष एवं श्री राम चरण बोहरा जी, सांसद, जयपुर शहर का भी मुख्य अतिथि के रुप मे पधारने एवं शिक्षक हितों मे काम करने की प्रतिबद्धता के लिए भी बहुत- बहुत साधुवाद.

Saturday, 11 December 2021

Invitation for 3rd Regional Convention of KVPSS

 




कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर संशोधन / निरस्तिकरण हेतु प्रतिवेदन / अभ्यावेदन के अग्रेषण के सम्बंध में



 

मई 2021 का परिवहन भत्ता जारी करना



 

वार्षिक ग्रीष्मावकाश के दौरान अध्यापकों को स्टेशन (कार्य स्थल) छोड़ने की अनुमति प्रदान करना





 

बिसलेरी अंतर्राष्ट्रीय प्रा. लि. कम्पनी द्वारा जारी शिक्षक-शिक्षार्थी विरोधी विज्ञापन को तुरंत प्रभाव से रुकवाना