Monday, 27 July 2015

"डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हमारे बीच नहीं रहे"


हिंदुस्तान के महान वैज्ञानिक, मिसाइलमैन, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न एवं हम सब के प्रेरणा स्रोत श्र्धेय डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हमारे बीच नहीं रहे। हम सब की तरफ से उनकी पावन आत्मा को श्रधांजली एवं आत्मा की शांति के लिए परम परेमेश्वर से प्रार्थना करते है। आज शाम 7:45 बजे शिलोंग मे उनका निधन हो गया है। संयोग की बात है कि वह वहाँ IIM मे “Livable Planet: The Earth” पर भाषण देते हुए ही इस पृथ्वी को अलविदा कह गये।


No comments: