हाल ही मे कुछ संगठनों ने KVS को लिखा है कि CPPDPT को आगे बढा दिया जाये। तथा आगामी माहों मे आयोजित करवा दिया जाये। परंतु KVPSS इसे आगे बढवाने के कतई पक्ष मे नहीं है। साथियों हम पूरी तरह से इसे समाप्त करने के हमेशा पक्ष मे रहे है। तथा लगातार HRD Min एवं KVS को लिखते रहे है तथा प्रयास अनवरत जारी है। संभावना है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। बस आपका साथ एवं हौंसला चाहिये।
No comments:
Post a Comment